प्रदेश में बीजेपी की सत्ता नहीं है भरोसे के लायक : राणा

सत्ता, सरकार व सिस्टम पर से उठा प्रदेश का भरोसा

हमीरपुर 21 सितंबर
2022 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी प्रदेश की जनता अब सिर्फ चुनावों का इंतजार कर रही है। क्योंकि बीजेपी की सरकार से अब जनता को कोई उम्मीद नहीं है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई व महामारी की मार के कारण माहौल अराजकता की ओर अग्रसर हो रहा है। कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस सत्ता में मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश पुलिस के अधिकारी छीना-झपट्टी की हिमाकत कर रहे हों, उस प्रदेश के थानों में न्याय को भटक रहे आम आदमी की हालत क्या होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। महंगाई, महामारी व बेरोजगारी के कारण प्रदेश की 90 फीसदी आबादी अभाव व तनाव के बीच जीने को बेबस है लेकिन हैरानी यह है कि प्रदेश में बेस्ट मुख्यमंत्री परफॉर्मिंग का जश्न चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की बगल से रोज विकास की बजाय नित नए विवाद निकल रहे हैं। दलाल माफिया सरकार व सत्ता पर हावी-प्रभावी हैं। आम आदमी अब इस सरकार से तंग आ चुका है। राणा ने कहा कि किसी भी सरकार की कारगुजारी के कारण सिस्टम पर से सरकार का भरोसा उठना लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है लेकिन बीजेपी की सरकार में यह शुरू दिन से ही होता आया है। बीजेपी के राज में स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्टाचार सरकार के शुरू दिन से ही बार-बार सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है। अस्पतालों में मरीज हाल-बेहाल हैं, जबकि मेडिकल कॉलेजों सहित अस्पताल खुद हाल-बेहाल हैं। जनता निजी अस्पतालों व निजी क्लीनकों में महंगा इलाज करवाने को विवश है। हेल्थ मिशन के नाम पर करोड़ों का बजट या तो बेलगाम अधिकारियों की सेहत की देखरेख कर रहा है या फिर सत्ता और सरकार के बीच दलाली करने वाले दलालों के स्वास्थ्य को सही कर रहा है लेकिन आम आदमी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा के लिए प्रदेश में लाचार है। राणा ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि महामारी के दौर में और महामारी के बाद प्रदेश में हजारों नागरिकों ने जीने की बजाय मौत की राह पकड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की यह बदहाल हालत बता रही है कि प्रदेश की सियासत अब भरोसे के लायक नहीं है। इसलिए बीजेपी सरकार का जाना जरूरी है।