मुख्यमंत्री ने की ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली के लिए कमेटी गठित 

 

मुख्यमंत्री की कर्मचारियों को विपक्ष की कठपुतली बनने की सलाह 

 

शिमला, 2 मार्च। हिमाचल की सियासत में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। विपक्ष भी सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहा है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया है कि कांग्रेस सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेगी। वहीं सरकार पर भी दवाब बन रहा है कि वह ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करे। हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए संघर्षरत राज्य के हजारों कर्मचारियों को जल्द ही राज्य की जयराम ठाकुर सरकार बड़ी खुशखबरी दे सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों को विपक्ष के हाथों की कठपुतली न बनने की सलाह दी। साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में बदला-बदली की संस्कृति खत्म की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी कर्मचारी वर्गों से अपील की कि वे हर मुद्दे पर सरकार से बातचीत करे, ताकि उनकी मांगें हल हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा ही कर्मचारी हितैषी रही है और कर्मचारियों के हर वर्ग के पक्ष में सरकार ने फैसले लिए हैं। उन्होंने विपक्ष पर कर्मचारियों के अलग-अलग वर्गों को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को हर वह लाभ दिया है, जो उन्हें मिलना चाहिए। कोविड काल में सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की भी देर नहीं होने दी। इसके विपरीत कई राज्यों में कर्मचारियों का न केवल वेतन काटा गया, बल्कि उन्हें समय पर भी वेतन नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की कुछ मांगें जायज है और उन पर विचार भी होगा, मगर आंदोलन से ही हर समस्या का समाधान निकले, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से बात करें। हम ईमानदारी से उनकी मांगों को हल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी आंदोलन का रास्ता छोड़ें और बातचीत के लिए आगे आएं, ताकि कोई रास्ता निकल सके।