राजीव भारद्वाज बने केसीसी बैंक के चेयरमेन

शांता समर्थक डॉ. राजीव भारद्वाज की केसीसी बैंक के चेयरमेन पद पर ताजपोशी हो गई है। राजीव भारद्वाज दूसरी बार केसीसी बैंक के चेयरमेन का पद संभालेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के आशीर्वाद से भारद्वाज को दोबारा मौका मिला है। हालांकि कांगड़ा जिला से मंत्री और बैंक के निर्वाचित डायरेक्टर परदे के पीछे भारद्वाज का विरोध कर रहे थे और निर्वाचित डायरेक्टर और भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग को चेयरमेन बनाने की पैरवी कर रहे थे। लेकिन सरकार ने बीते कल राजीव भारद्वाज को चेयरमेन बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। राजीव भारद्वाज को चेयरमेन बनाने की पैरवी करने वाले नेताओं की दलील थी कि भाजपा सरकार बनने के बाद जिन नेताओं को चेयरमेन और वायस चेयरमेन बनाया गया, वो पूरे पांच साल तक के लिए बनाए गए तो भारद्वाज को भी पूरे पांच साल तक का मौका दिया जाना चाहिए। इस कारण सरकार ने भारद्वाज को दोबारा चेयरमेन बनाने का निर्णय लिया।