नेशनल रिक्यूटमेंट एजेंसी के माध्यम से युवाओं को मिलेगा रोजगार

9 अगस्त 2020,हिमाचल प्रदेश:केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना के निर्णय को देश के करोड़ों युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने की राह को आसान बनाने वाला निर्णय बताते हुए इसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को बधाई दी है व इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा”देश के ज़्यादातर छात्रों का सपना अच्छी शिक्षा के माध्यम से सरकारी नौकरी में जाकर देश की सेवा करने का होता है।इसके लिए उन्हें कई सारे टेस्ट देने होते हैं जिसकी प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है।अब प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने युवाओं की मेहनत को सही दिशा में लगाने ,सरकारी नौकरी की प्रक्रिया को सरल बनाने व युवाओं को सुविधाजनक चैनल प्रदान करने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है।अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (राष्ट्रीय भर्ती संस्था ) विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी)का आयोजन करेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा। इससे उन अभ्यार्थियों को, जो सरकारी नौकरी के लिए चयन के लिए विभिन्न परीक्षाओं में बैठते हैं, उन्हें अब एक ही परीक्षा में बैठना होगा।ऑनलाइन सीईटी टेस्ट स्कोर के साथ तीन साल के लिए मान्य रहेगा। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना का निर्णय देश के करोड़ों युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने की राह को आसान बनाएगा ।इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देता हूँ व प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ”
आगे बोलते हुए  अनुराग ठाकुर ने कहा”वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में हमने सरकारी नौकरियों के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाने के प्रस्ताव की घोषणा की थी।अभी तक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए कई परीक्षाओं में बैठना होता था जिस से उनके समय,धन और परीक्षा केंद्र तक पहुँचने के लिए यात्रा में काफ़ी खर्च आता था।अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना से कंप्टूयर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षाएं साल में दो बार होंगी।हर जिले में इसके लिए एक सेंटर बनेगा जिससे छात्रों के ऊर्जा ,समय और धन की बचत होगी”