चारों उपचुनाव जीतेगी कांग्रेस : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में होने वाले चारों उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। प्रदेश की जनता ने विकास करने में नाकाम रही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है जिसकी शुरुआत उपचुनावों से होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कि कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। सरकार लगातार यूटर्न ले रही है जिससे पता चलता है कि सरकार निर्णय लेने में नाकाम है। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को 6 फीसदी डीए का ऐलान करती है और अधिकारियों को 11 फीसदी डीए की अधिसूचना जारी करती है फिर वापस ले लेती है। जयराम सरकार पूरी तरह यूटर्न लेने वाली सरकार है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार है और सरकार बाहरी लोगों की भर्ती कर रही है। जेई की भर्ती में सरकार ने उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को भर्ती किया है। जिससे यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही है। प्रदेश की जनता अब उपचुनाव में सरकार को जवाब देगी।